टीम पहल से बेसिक , माध्यमिक , ऐडेड विद्यालयों के समस्त स्टाफ एवं अधिकारी जुड़ सकते हैं । सभी सहायक अध्यापक , प्रधानाध्यापक , शिक्षामित्र , अनुदेशक , अनुचर , क्लर्क साथियों एवं समस्त अधिकारियों का टीम पहल में हार्दिक स्वागत है । ------ अनुराग सिंह ( संस्थापक ) टीम पहल

पहल

     एक छोटा सा कदम अपनों के लिए

मेरे प्रिय शिक्षक साथियों नमस्कार ।

गणतंत्र दिवस की आप सभी को बहुत बहुत बधाई ।

इस शुभ अवसर पर शिक्षक साथियों के लिए इस नई योजना को प्रस्तुत करते हुए हम बड़े फक्र से और गर्व से कह सकते हैं कि ये प्रदेश का पहला ऐसा शिक्षक समूह होगा , जो कभी भी , किसी भी प्रकार का शुल्क लिए बिना शिक्षकहित में कार्य करेगा ।

आकस्मिक निधन से आर्थिक एवं मानसिक रूप से टूटे हुए परिवार के लिए ये शिक्षक समूह एक अभिभावक की तरह कार्य करेगा और 20 लाख से 1 करोड़ तक की सहायता दिलाने का प्रयास करेगा ।

तो आइए और जुड़िये इस मुहिम से , जो आपके और आपके परिवार के भविष्य की आर्थिक सुरक्षा के लिए आपका इंतज़ार कर रहा है ।

ये प्रदेश का पहला ऐसा शिक्षक समूह होगा , जो कभी भी किसी भी प्रकार का शुल्क लिए बिना शिक्षकहित मे कार्य करेगा । जिसकी सम्पूर्ण जानकारी निम्नवत है

  • यह एक समूह है मानवीय सम्वेदना से परिपूर्ण प्रतिबद्ध शिक्षकों का।
  • यह वह मंच है जिससे जुड़कर कोई भी शिक्षक साथी किसी भी अप्रिय स्थिति में अपने आप को अकेला नहीं पाएगा।
  • यह समूह है जहां जाति, धर्म और क्षेत्र की परिधि से बाहर निकलकर आपके ही सहयोग से आपकी सहायता के मूल सिद्धांत का पालन किया जाएगा।
  • यह वह समूह है जहां समूह में जुड़ने वाला प्रत्येक व्यक्ति आवश्यकता पड़ने पर सहयोग प्राप्त करने का अधिकारी होगा।
  • यह वह समूह है जहां आपका शिक्षक होना, समूह से जुड़ना और समूह के प्रति आपकी प्रतिबद्धता ही आपकी सदस्यता शुल्क होगी।
  • यह वह समूह है जहां नियमों, उपनियमों की कोई चतुराई नहीं होगी ।
  • यह वह समूह है जिसका पहला और आखिरी एक मात्र नियम होगा ,आपका समूह का प्रतिबद्ध सदस्य होना।

इन्हीं बातों के साथ आइए शुरू करें एक नई
"पहल "
        - एक छोटा सा कदम अपनों के लिए
टीम पहल की ओर से आप सब का हार्दिक स्वागत एवं आभार
    🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

टीम पहल की अपील

सभी सम्मानित साथियो,
स्व० श्री कृष्ण कुमार पांडे जी का निधन दिनांक 26 अक्टूबर 2024 को हार्ट अटैक की वजह से हो गया था । ये जनपद बहराइच के मूल निवासी थे और बहराइच जनपद के विकास खण्ड पयागपुर के उच्च प्राथमिक विद्यालय सुभाष नगर में प्रधानाध्यापक के पद पर नियुक्त थे । उनके परिवार से बात कर उनके नॉमिनी की निम्न डिटेल्स प्राप्त हुई है । आप सभी उनके नॉमिनी के अकॉउंट में अधिकाधिक सहयोग कर उन्हें आर्थिक सुरक्षा प्रदान कर उन्हें सहारा दें । सहयोग 10 अक्टूबर 2025 से 20 अक्टूबर 2025 तक अवश्य कर दें । जो सदस्य सहयोग नहीं करेंगे , उनकी सदस्यता स्वतः ही समाप्त हो जाएगी । UPI Handle ---- pandeymanish592004-2@okhdfcbank

  • Member Name : KRISHANA KUMAR PANDEY
  • Nominee Name : MRS. MUNNI DEVI
  • Account No. 42195001098
  • IFS Code: SBIN0009394
  • Branch : SBI , PAYAGPUR , BEHRAICH

सहयोग राशि- 200/- रु मात्र
सहयोग राशि भेजने के बाद नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अपना विवरण भरकर सहयोग का स्क्रीन शॉट अपलोड करना न भूलें, बिना सहयोग राशि का स्क्रीन शॉट अपलोड करके फार्म भरे आपका नाम सहयोग लिस्ट में नहीं जुड़ पायेगा। यह पारदर्शिता और तकनीकी रूप से आवश्यक है।

सहयोग के बाद विवरण भरते हुए सहयोग का स्क्रीन शॉट अपलोड करने का लिंक —

सभी साथियों से निवेदन है कि सहयोग करना सुनिश्चित करें। सहयोग न करने वालों की सदस्यता समाप्त हो जाएगी।


निवेदक-
टीम पहल(उत्तर प्रदेश)

निधन की सूची

संस्थापक
संस्थापक

अनुराग सिंह

सह-संस्थापक
सह-संस्थापक

पीयूष चतुर्वेदी

संयोजक

निर्भय सिंह

Video

Message