टीम पहल का परिचय
मेरा नाम अनुराग सिंह है । जैसा कि आप सब जानते हैं कि शिक्षक हितों के लिए पिछले कई वर्षों से अनवरत मैं समर्पित हूँ और लगातार आप सभी की विभिन्न समस्याओं को दूर कर आपके और आपके परिवार के जीवन को सुखमय और खुशहाल बनाने का प्रयास कर रहा हूँ। बहराइच में नियुक्त शिक्षक साथी और भाई पीयूष चतुर्वेदी जी से नववर्ष की पूर्व संध्या पर मुलाकात हुई और और उनके परामर्श और उत्साह बढ़ाने पर नई योजना की रूप रेखा बनी । तत्पश्चात शिक्षक हित मे सदैव अपनी आवाज उठाने वाले सोनभद्र के शिक्षक साथी भाई सदानंद मिश्रा जी , बाराबंकी में पोस्टेड भाई निर्भय सिंह जी , जौनपुर में पोस्टेड भाई संतोष कुमार जी और अन्य जिलों के शिक्षकहित में सक्रिय साथियों से विचार - विमर्श के पश्चात एक शिक्षक समूह बनाने का निर्णय लिया गया।
प्रिय साथियों , गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर शिक्षक साथियों के लिए इस नई योजना को प्रस्तुत करते हुए मैं बड़े फक्र और गर्व से ये कह सकता हूँ कि ये प्रदेश का पहला ऐसा शिक्षक समूह होगा , जो कभी भी किसी भी प्रकार का शुल्क लिए बिना शिक्षकहित मे कार्य करेगा ।